A Story of a Father and His Sweet Daughter// एक पिता और उसकी पुत्री की क...
एक पिता और उसकी पुत्री की कहानी। एक परिवार में पति और पत्नी शहर में एक छोटी से मकान में अपना जीवनयापन कर रहे होते हैं। वो बहुत गरीब होते हैं लेकिन उनका गुजर बसर अच्छे से चलता रहता हैं। एक दिन उस दम्पति को एक नन्ही सी , प्यारी सी बच्ची का जन्म होता हैं। कुछ दिन बाद बच्ची की माँ की बीमारी के चलते मृत्यु हो जाती हैं। पिता परेशान हो जाता हैं कि अब बच्ची का पालन पोषण कैसे होगा। समय के साथ वह अपनी बच्ची का अच्छे से पालन पोषण करता हैं। पिता शहर में एक रईस परिवार का कार ड्राइवर होता हैं। एक दिन उसका सड़क दुर्घटना में चेहरा बिगड़ जाता हैं। फिर उसे उसके बिगड़े हुए चेहरे के कारण कोई काम नही देता हैं। अतः अपनी बच्ची के भविष्य के लिए वह कोई भी हर तरह का काम करने लगता हैं। मकान का किराया न होने के कारण अब वे एक झोपड़ी में रहने लगते हैं। कभी कभी नालियां साफ करने पर कुछ रुपये मिल जाते हैं, तो कभी किसी के यहां गुलामी करने पर। वह पिता कभी कभी तो कूड़े के ढेर से कबाड़ का सामान बीनने तक का काम करता हैं। लेकिन जब भी वह अपनी बच्ची से पापा आ गए शब्द सुनता हैं, मानो पिता के सारे दुःख ख़त्म हो जाते हों, सारी थकान च